img

यूएसए में इजरायल के विरूद्ध और फिलीस्तीन के सपोर्ट में प्रदर्शन निरंतर तेज होते जा रहे हैं। अमेरिकी छात्र गाजा में कत्लेआम के विरोध में सड़कों पर उतरे हुए हैं। कहा जा रहा है कि अमेरिका की करीबन 30 यूनिवर्सिटीज़ में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब तक 900 से ज्यादा छात्रों को अरेस्ट किया जा चुका है।

नई घटनी हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी की है, जहां आंदोलनकारी छात्रों ने कैंपस परिसर में लगी जॉन हॉर्वर्ड की स्टैच्यू पर लगे अमेरिकी झंडे को हटाकर उसकी जगह फिलीस्तीन का ध्वज लगा दिया। एक के बाद एक अमेरिका के कई शिक्षा संस्थानों में प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। ये घटना शनिवार को उस वक्त घटी, जब फिलीस्तीन के सपोर्ट में छात्रों ने अपने प्रदर्शन को खत्म करने से मना कर दिया।

हॉर्वर्ड के प्रवक्ता ने इस मामले को विश्वविद्यालय नियमों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों में शामिल छात्रों के विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि अमेरिका की कोलंबिया विश्वविद्यालय, इंडियाना विश्वविद्यालय, अरिजोना स्टेट विश्वविद्यालय और वॉशिंगटन विश्वविद्यालय समेत अमेरिका के करीब करीब 900 छात्रों पर कार्रवाई की गई।

--Advertisement--