img

Up Kiran, Digital News: पंजाब सरकार द्वारा गिरते भूजल स्तर को सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत किसानों को धान की सीधी बुवाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसलिए पंजाब सरकार 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है। वर्ष 2025-26 के दौरान भी धान की सीधी बुवाई करने वाले किसानों को 1,500 रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जाएगी।

यह जानकारी एसएएस नगर की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने किसानों से धान की सीधी बिजाई करने की अपील करते हुए दी। उन्होंने बताया कि किसान इस संबंध में https://agrisubsidy.agrimachinerypb.com/#/dsr-registration लिंक पर पंजीकरण कराकर अपनी सहमति दे सकते हैं।

किसान लिंक खोलकर अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे। इसके बाद किसान की व्यक्तिगत व बैंक संबंधी जानकारी अनाज खरीद व ई-मार्केटिंग पोर्टल पर किए गए रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही रहेगी। इसके बाद किसान को केवल अपनी सीधी बुवाई वाली भूमि का विवरण देना होगा।

उदाहरण के लिए, किसान को जिला/तहसील-उप-तहसील/गांव/खेवट नंबर/खसरा नंबर की जानकारी देनी होगी। भूमि का क्षेत्रफल और सीधी बुवाई का क्षेत्रफल (कनाल/मरला/बीघा) या बिस्वा। यह लिंक 10 मई 2025 तक किसानों के लिए खुला है। धान की सीधी बुवाई का पहला सत्यापन 01 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक किसानों के खेतों पर जाकर किया जाएगा।

इस अवसर पर जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरमेल सिंह ने किसानों से अपील की कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा अधिक जानकारी के लिए किसान ब्लॉक व जिला स्तर के कृषि एवं किसान कल्याण कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।

--Advertisement--