img

राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा तो आपने देखी है, मगर राष्ट्रपति पुतिन जिस कार से चलते हैं उसके बारे में कितना जानते हैं आप नहीं जानते। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि एक सुपर कार ऐसी है जिस पर किसी विस्फोट का कोई असर हो ही नहीं सकता है। दरअसल, सितंबर 2022 में रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार पर विस्फोटक फेकने का दावा किया गया था। फिर भी कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कार ऐसी है कि इस पर किसी भी तरह के हमले का कोई असर नहीं होता।

हालांकि कार तो बुलेटप्रूफ है ही मगर इस पर किसी रसायनिक हमले का भी असर नहीं हो सकता है। यह कार आखिर कौन सी है, आइए बताते हैं।

दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन की जो कार है उसे बनाया है रूस की कंपनी ने। पुतिन की कार में नाइट विजन कैमरा, आंसू गैस दागने वाली गन तमाम चीजें लगी हुई है। इसे आपातकालीन परिस्थितियों में इस्तेमाल करके राष्ट्रपति पुतिन को कहीं से भी निकाला जा सकता है। इस कार के बाहरी ढांचे में आठ इंच की मोटी आर्मर्ड प्लेटिंग का इस्तेमाल किया गया है।

ऐसे में इस कार को बम, गोली या ड्रोन हमले से नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता। इस सुपरकार में चार पाँच, चार लीटर का क्रिएट इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 860 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करता है, जो सात टन की वजनी इस कार को हाई स्पीड पर दौड़ाने में सक्षम है। ताकत से समझिए रसायनिक हमला होने पर भी या फिर पानी में इस कार के गिर जाने पर भी यह गाड़ी जो है, कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। पानी में गिरते ही तैरने लगे और पानी में गिरते ही यह गाड़ी पूरी तरह से स्टील हो जाती है। ऐसे में अंदर बैठे लोगों के लिए ऑक्सीजन जेनरेटर भी लगा हुआ है। इस गाड़ी में गहरे पानी में डूबने के बजाय तैरने की क्षमता है। 

--Advertisement--