खत्म नहीं हो रहीं RCB की परेशानियां, कप्तान डुप्लेसिस पर लगा जुर्माना; जानें वजह

img

आईपीएल के लिए संडे का दिन डबल हेडर मुकाबलों का दिन था। रविवार दोपहर हुए मैच में KKR ने RCB को एक रन से हरा दिया। रात के मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। दोनों मुकाबले आखिरी ओवर तक खेले गए।

जरुरी बात ये है कि बैंगलोर और पंजाब दोनों को हार का सामना करना पड़ा, मगर उनके कप्तानों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों कप्तानों पर बीसीसीआई ने अलग-अलग कारणों से जुर्माना लगाया था।

KKR के खिलाफ मैच हारने के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, यह जुर्माना ओवरों की गति कम रखने के लिए लगाया गया है। यानी आरसीबी पर निर्धारित समय में 20 ओवर नहीं फेंक पाने का जुर्माना लगा।

फाफ डुप्लेसिस इस सीजन के आईपीएल में धीमी ओवर गति का शिकार होने वाले पहले विदेशी और कुल आठवें कप्तान बने। इस सीजन की शुरुआत में ओवरों की गति कम रखने के कारण शुभमन गिल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को भी जुर्माना भरना पड़ा है।

Related News