अम्बेडकर नगर। लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं। पांचवे चरण के मतदान से पहले सियासी पार्टिया मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। इस बीच सभी की निगाहें अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट पर हैं। यहां से निवर्तमान सांसद रितेश पांडेय को एनडीए ने अपना प्रत्याशी बनाया है। रितेश पांडे के समर्थन में राष्ट्रीय लोकदल गांव गांव किसान - मजदूर चौपाल का आयोजन कर रहा है।
इस कड़ी में गुरुवार को तहसील-भीटी कटेहरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा असगवा बाताशपुर में राम पाल द्विवेदी की अध्यक्षता में किसान - मजदूर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी रितेश पांडे के सांसद बनने पर अंबेडकर नगर का बहुमुखी विकास होगा।
रालोद सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सपनों का ग्रामीण भारत बनाना चाहते है। इस कार्य में अम्बेडकर नगर की अहम भूमिका होगी। इसलिए रीतेश पांडेय को संसद भेजान जरूरी है। इस मौके पर अयोध्या मंडल के रालोद अध्यक्ष शत्रुघ्न तिवारी ने कहा कि सामाजवादी पार्टी अति पिछड़ों और वंचितों की विरोधी रही है। एनडीए प्रत्याशी रीतेश पांडेय ही अम्बेडकर नगर को विकास पर ले जा सकते हैं।
चौपाल के संयोजक राष्ट्रीय लोक दल के नेता पूर्व बीडीसी सदस्य अशोक द्विवेदी ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी रितेश पांडे की जीत किसानों, मजदूरों की जीत होगी। चौपाल में प्रमुख रूप से बब्बन निषाद लल्लन निषाद, डॉ. रामकुमार द्विवेदी, दीपक यादव, रमेश सेठ, पवन जायसवाल, राघवेंद्र द्विवेदी, राम सुमेर निषाद, कौशलेंद्र द्विवेदी, पवन जायसवाल, सर्वदानंद जायसवाल,और सोनू निषाद समेत बड़ी तादाद में ग्रामवासी मौजूद रहे।
--Advertisement--