img

Up Kiran , Digital Desk: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों के साथ 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम आयोजित कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। प्रशासन ने इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी मगर राहुल गांधी छात्रों से संवाद करने के लिए छात्रावास पहुंचे जहां उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रशासन की रोक छात्रों का साथ

राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा "बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की मगर मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है।" उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार उन्हें दरभंगा में छात्रों से संवाद करने से रोक रही है मगर वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर सामाजिक न्याय की स्थिति को छिपाने का आरोप लगाते हुए पूछा "मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से क्यों रोका जा रहा है? संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी? आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?"  

जाति जनगणना पर जोर

राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके दबाव के कारण ही देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा "हमने पीएम मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी। वे लोकतंत्र संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं मगर आखिरकार एनडीए सरकार को कास्ट सेंसस पर फैसला लेना पड़ा।"

राहुल गांधी ने छात्रों और युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में दलितों पिछड़ों अतिपिछड़ों और आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों के साथ भेदभाव किया जाता है और उन्हें शिक्षा प्रणाली में रोका जाता है। उन्होंने जातिगत जनगणना को सही तरीके से कराने और निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण लागू करने की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार इन कानूनों को लागू नहीं कर रही हैं मगर वे इन पर दबाव डालेंगे और इसे करके दिखाएंगे।  

कांग्रेस का समर्थन

इस मौके पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने राहुल गांधी को "जद्दोजहद और तहरीक का इंसान" बताते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा "वे संघर्षशील इंसान हैं जो किसी आंधी-तूफान के आगे रुकते नहीं हैं। हमने प्रयास किया था कि हमें जाने दिया जाए क्योंकि हम वहां केवल संवाद करेंगे मगर प्रशासन ने हमें रोक दिया।"

--Advertisement--