साबरमती-पटना सहित रेल प्रशासन इन मार्गों पर चला रहा समर स्पेशल ट्रेन, देखें सूची और टाइम टेबल

img

गर्म मौसम के चलते रेलगाड़ियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर और उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर वेस्ट रेलवे द्वारा साबरमती और पटना के बीच एक और स्पेशल रेलगाड़ी विशेष किराए पर चलाने का फैसला लिया गया है, ताकि जनता को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

गाड़ी नंबर 09477 साबरमती-पटना स्पेशल संडे यानी 21 अप्रैल 2024 को साबरमती से 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी नंबर 09478 पटना-साबरमती स्पेशल 22 अप्रैल, मंडे को पटना से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

इन रास्तों से होकर गुजरेगी रेलगाड़ी

रास्ते में दोनों दिशाओं में ये गाड़ी महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में सारे 22 डिब्बे स्लीपर कटेगरी के हैं।

Related News