railway constable falls off train: मुंबई में गुरुवार को एक 28 वर्षीय रेलवे पुलिस कांस्टेबल की लोकल ट्रेन से गिरकर जान चली गई। अमित ज्ञानेश्वर गोंडके ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने के चलते रेल के दरवाजे के पास खड़ा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गया। ये घटना भांडुप और नाहुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
शहर में भारी बारिश के कारण बुधवार को लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। गोंडके ने अंधेरी से घाटकोपर तक मेट्रो से यात्रा की थी और अपनी बाकी यात्रा के लिए उन्होंने लोकल ट्रेन लेने का निर्णय लिया। शहर में भारी बारिश के कारण बुधवार देर रात यात्रियों की भारी भीड़ थी।
गोंडके गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए उनका कंधा टूट गया, सिर में गंभीर चोटें आईं और कई फ्रैक्चर हो गए। हालांकि, गुरुवार सुबह पुलिस अधिकारी को सूचित किए जाने से पहले उनका शव छह-सात घंटे तक पटरी पर पड़ा रहा।
उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया मगर इलाज में देरी के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। कांस्टेबल की पहचान उसकी वर्दी और आईडी कार्ड से की गई।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया, "उसका दाहिना हाथ कटा हुआ था, उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं और बहुत ज्यादा खून बह गया था। जब पुलिसकर्मियों ने जांच की तो उसके बैग में पुलिस की वर्दी और पहचान पत्र मिला, जिससे पता चला कि वो उनके ही विभाग में काम करने वाला एक पुलिस कांस्टेबल था और अंधेरी स्थित राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात था।"
--Advertisement--