img

गर्मी के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर (05055-050560) लालकुआं-वाराणसी सिटी-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल गाड़ी का संचालन करेगा।

जानकारी के अनुसार, लालकुआं से 29 अप्रैल से 24 जून तक हर मंडे तक चलेगी। वाराणसी सिटी से 30 अप्रैल से 25 जून मंगलवार को 09 फेरों को रेलगाड़ी का संचालन होगा। गाड़ी इज्जतनगर और भोजीपुरा होकर पीलीभीत से मैलानी होकर गोला गोकरननाथ को निकलेगी। रेल प्रबंधन ने रेलगाड़ी का शेड्यूल जारी कर दिया है। गाड़ी में टोटल 16 एलएचबी डिब्बे लगेंगे।

गर्मी के मौसम में इन ट्रेनों में बहुत भीड़

गर्म मौसम के चलते रेलगाड़ियों में बंपर भीड़ है। मंड की दोपहर को अवध आसाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म एक पर पहुंची। डिब्बे में शौचालयों के भीतर तक यात्री घुसे थे। डिब्बे के दरवाजे पर लोग लटके हुए थे। त्रिवेणी, सियालदह एक्सप्रेस, अवध असम, जम्मूतवी आदि रेलगाड़ियों में धक्का-मुक्की की स्थिति थी। 

यात्री बोले-स्पेशल गाड़ियों का कोई भरोसा नहीं

स्पेशल गाड़ियों में बर्थ खाली थीं। आने जाने वाली लोगों का कहना है कि स्पेशल गाड़ियों का कोई भरोसा नहीं है। मालगाड़ी भी निकालने को स्पेशल रेलगाड़ी को कही भी रोक दिया जाता है।

--Advertisement--