img

Up Kiran, Digital Desk: नैनीताल की वादियों में सोमवार की सुबह घने कोहरे ने ऐसी चादर ओढ़ी कि दूर तक कुछ नजर ही नहीं आया। दिन चढ़ते-चढ़ते थोड़ी देर के लिए सूरज ने झांकने की कोशिश जरूर की, लेकिन शाम होते-होते बादलों ने फिर से डेरा जमा लिया और तेज बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया।

एरीज मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बीते 24 घंटों में 7.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई, जिससे तापमान में गिरावट साफ महसूस की गई।

बारिश के चलते कई जगह लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। पलड़ा-देवनगर ग्रामीण सड़क पर भूस्खलन होने से आवागमन कुछ घंटों के लिए ठप रहा। उधर नैनीताल-भवाली रोड पर भी पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने के कारण यातायात थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया। प्रशासन की मुस्तैदी से तुरंत जेसीबी मशीन लगाकर रास्ता फिर से चालू करवाया गया।

इसी बीच, सुबह करीब 9 बजे तल्लीताल में कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर जन सेवा केंद्र के पास एक पेड़ की सूखी टहनी टूटकर बिजली की तारों पर आ गिरी। इससे परिसर की बिजली आपूर्ति थम गई और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम की अधिकारी कंचन जोशी ने बताया कि खबर मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और टहनी हटाकर बिजली की सप्लाई बहाल कर दी गई।

--Advertisement--