img

Up kiran,Digital Desk : छत्तीसगढ़ के लिए यह वाकई गर्व का पल है। पहली बार, देश की सुरक्षा का सबसे बड़ा मंथन हमारी राजधानी रायपुर में हो रहा है। अगले तीन दिनों तक (28 से 30 नवंबर) नवा रायपुर स्थित IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) देश के सबसे सुरक्षित किले में बदल गया है, क्योंकि यहाँ 60वां अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन चल रहा है।

गुरुवार देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुँच चुके हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अब इंतजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, जो इस महा-बैठक में शामिल होकर अफसरों को 'न्यू इंडिया' की पुलिसिंग का मंत्र देंगे।

क्या खास है इस बार? (सिर्फ एक बैठक नहीं, मिशन है)

आम तौर पर ऐसी बैठकें दिल्ली में होती थीं, लेकिन मोदी सरकार इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में करा रही है। पिछले साल ओडिशा था, इस बार छत्तीसगढ़ की बारी है।

  • वीआईपी का जमावड़ा: देश के हर राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP), खुफिया एजेंसी (IB) के चीफ, एनएसए (NSA) अजीत डोभाल और पैरामिलिट्री फोर्सेज के मुखिया एक ही छत के नीचे मौजूद हैं।
  • मकसद: एक ऐसा 'सुरक्षा मॉडल' तैयार करना जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लागू हो सके।

वीवीआईपी के लिए कैसी है व्यवस्था?

  • पीएम मोदी का ठिकाना: प्रधानमंत्री के रुकने के लिए विशेष रूप से 'एम-1 भवन' तैयार किया गया है।
  • अमित शाह का कमरा: गृहमंत्री के लिए 'एम-11 परिसर' आरक्षित है।
  • अन्य दिग्गजों जैसे एनएसए डोभाल और आईबी चीफ के लिए 'नया सर्किट हाउस' और पुलिस अकादमी में इंतज़ाम हैं।

किन मुद्दों पर होगी बात?

  1. नक्सलवाद का खात्मा: चूँकि बैठक छत्तीसगढ़ में हो रही है, इसलिए वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर सबसे बड़ा फोकस रहेगा।
  2. साइबर क्राइम और AI: आज कल चोर-उचक्के भी हाईटेक हो गए हैं। पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ड्रोन और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग का इस्तेमाल कैसे करे, इस पर रणनीति बनेगी।
  3. महिला सुरक्षा: इसे और पुख्ता करने पर जोर दिया जाएगा।

सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके

हैरानी की बात नहीं है कि जब देश के सारे सुरक्षा प्रमुख एक शहर में हों, तो सुरक्षा कितनी कड़ी होगी। एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा ने कमान संभाल रखी है। आसमान में ड्रोन उड़ रहे हैं और जमीन पर कमांडो तैनात हैं। एक स्पेशल कंट्रोल रूम से हर सेकंड की फुटेज देखी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बेहतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक देकर सम्मानित भी करेंगे। कुल मिलाकर, रायपुर इन तीन दिनों में देश की दिशा और दशा तय करने वाला है।

अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर दौरा अखिल भारतीय डीजीपी सम्मेलन रायपुर अमित शाह छत्तीसगढ़ डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस 2025 डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस 2025 सीएम विष्णुदेव साय सीएम विष्णुदेव साय नक्सलवाद और साइबर सुरक्षा नक्सलवाद और साइबर सुरक्षा नक्सलवाद और साइबर सुरक्षा पुलिस पदक समारोह पुलिस पदक समारोह पुलिस पदक समारोह आईआईएम रायपुर न्यूज आईआईएम रायपुर न्यूज आईआईएम रायपुर न्यूज एनएसए अजीत डोभाल।All India DGP IG Conference Raipur 2025 एनएसए अजीत डोभाल।All India DGP IG Conference Raipur 2025 PM Modi visit Chhattisgarh PM Modi visit Chhattisgarh Amit Shah in Raipur Amit Shah in Raipur police security measures police security measures IIM Raipur event news IIM Raipur event news NSA Ajit Doval meeting NSA Ajit Doval meeting cyber crime strategy India cyber crime strategy India Naxalism control plan Naxalism control plan chhattisgarh latest news chhattisgarh latest news