_603620209.png)
Up Kiran , Digital Desk: शादी का सीजन है और बाजारों में चहल-पहल भी साफ नज़र आ रही है। कहीं दुल्हन की लहंगे की फिटिंग हो रही है तो कहीं दूल्हा अपनी शेरवानी का कलर मैच करवा रहा है। रिश्तेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप सज चुके हैं और मंडप की सजावट से लेकर मिठाइयों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। मगर इसी खुशनुमा माहौल के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है।
प्यार वादे और फिर धोखा...
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की 19 नवंबर 2024 को सगाई हुई थी। लड़का था विचित्र शिवा जो सहारनपुर के जाटव नगर का रहने वाला है। शुरुआत में सबकुछ ठीक लग रहा था दोनों परिवारों में भी मेलजोल बढ़ रहा था। मगर होली के त्योहार के बाद एक ऐसा मोड़ आया जिसने इस रिश्ते की बुनियाद हिला दी।
लड़की ने पुलिस को जो बताया वह बेहद चौंकाने वाला था। आरोप है कि होली के दौरान युवक उसके घर आया और शादी का हवाला देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब युवती ने विरोध किया तो उसने दबाव बनाया और रायवाला में अपने रिश्तेदार के घर ले गया। इस पूरे घटनाक्रम ने लड़की और उसके परिवार को मानसिक रूप से झकझोर कर रख दिया।
जब दहेज की मांग बनी रिश्ता टूटने की वजह
होली के कुछ दिन बाद युवक ने युवती से फोन पर बात की और कहा कि शादी तभी होगी जब उसे दहेज में कार और नकदी मिलेगी। जब युवती ने इनकार किया तो युवक ने न सिर्फ रिश्ता तोड़ दिया बल्कि उसे भद्दी बातें भी कह डालीं। यही नहीं जब लड़की के पिता ने लड़के के परिवार से बात करने की कोशिश की तो वहां से भी अपमानजनक जवाब मिला।
आरोप है कि लड़के की मां पिता, बहन, जीजा और भाई ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और रिश्ता खत्म करने की बात कह दी। यह सब कुछ उस वक्त हो रहा था जब लड़की के घरवालों ने शादी की तैयारियों में हजारों-लाखों रुपये खर्च कर दिए थे।
पुलिस में दर्ज हुआ मामला जांच जारी
इस पूरे मामले में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने पुष्टि की है कि युवती की शिकायत पर आरोपी युवक सहित उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब मामले की जांच शुरू हो चुकी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
--Advertisement--