img

महाराजगंज जिले के पनियरा विकास खंड में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती व डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पट पर माल्यार्पण किया। 

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों सम्मान में राजेन्द्र प्रसाद मिश्र वर्ष, रामसमुझ मौर्य, सूर्यनाथ यादव, ओमप्रकाश, स्व० तुलसी सिंह के पुत्र, नंदकिशोर निराला, अनिरुद्ध कुमार निराला को मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा अंगवस्त्र, छड़ी, छाता व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। वह अपने आचरण और कार्य व्यवहार से समाज को मार्ग प्रशस्त कराते हैं!

जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने शिक्षक की महत्ता को बताते हुए कहा कि सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन के बहाली कर देती तो और भी अच्छा होता।

कार्यक्रम का संचालन अरविंद पांडे ने किया इस दौरान मौजूद रहे खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि उ०प्र०प्रा०शि०संघ केशव मणि त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश मिश्र, रामचन्द्र यादव, विनोद कुमार वर्मा, दिनेश सिंह, मो० अय्यूब अंसारी, ज्ञानूर सिंह, अरुण कुमार, आशीष सिंह, संजीव कुमार, रघुबर, वसीम, बनारसी, रामसुंदर गुप्ता, बनारसी प्रसाद, रितेश केसरवानी व अन्य लोग।

--Advertisement--