
Up Kiran, Digital Desk: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह (तड़के) करीब 1 बजकर 28 मिनट पर, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इस हमले में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया। इसके अलावा, कोटली में हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के दो कैंपों पर भी हमला बोला गया। यही नहीं, बरनाला, सियालकोट, तेहरा कलां, मुरीदके और बहावलपुर में भी जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया।
भारत ने यह हमला अपनी सीमा से ही, पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर तक मिसाइलें दागकर किया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित बहावलपुर आतंकी कैंप की शक्ल पूरी तरह बदल गई है। हमले के बाद की तस्वीरों में बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप 'मरकज सुभान अल्लाह' में इमारतों को मलबे में बदलते देखा जा सकता है। गूगल मैप्स की सैटेलाइट तस्वीरों से हमले से पहले और बाद की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह कैंप बहावलपुर बाईपास के पास है और इसके आसपास खेत भी मौजूद हैं।
पाकिस्तान में इस स्ट्राइक के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से बात की और हमले की पूरी जानकारी दी। डोभाल ने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने बेहद सटीकता से सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीद है यह सब जल्द ही खत्म हो जाएगा। भारत ने अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को भी इस ऑपरेशन की जानकारी दी है।
--Advertisement--