
Up Kiran, Digital Desk: यूक्रेन पर रूसी हमलों का सिलसिला मंगलवार को फिर तेज़ हो गया। जपोरिजिया शहर पर रूस ने एक के बाद एक हमले किए, जिसमें 100 से ज्यादा ड्रोन और करीब 150 ग्लाइड बम दागे गए। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने सिर्फ जपोरिजिया ही नहीं, बल्कि देश के कई शहरों को निशाना बनाया है।
जेलेंस्की बोले - अब वक्त है यूरोपीय एयर डिफेंस सिस्टम का
जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से अपील की है कि यूरोप को सुरक्षित रखने के लिए बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली की तत्काल ज़रूरत है। उन्होंने टेलीग्राम पर बताया कि बीते दो हफ्तों में रूस ने यूक्रेन पर 3,500 से अधिक ड्रोन, 2,500 ग्लाइड बम और करीब 200 मिसाइलें दागी हैं।
"अब समय आ गया है कि यूरोप एकजुट होकर रक्षात्मक कदम उठाए। सभी साझेदार देशों को मजबूत निर्णय लेने होंगे," उन्होंने लिखा।
जपोरिजिया में तबाही, 20 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त
क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव के अनुसार, रूसी सेना ने मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम से 10 हमले किए। इसमें 10 अपार्टमेंट इमारतें और 12 निजी घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई और 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं।
मायकोलाइव क्षेत्र से भी एक मौत की खबर है। जपोरिजिया और उसके आसपास के इलाकों में आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
यूक्रेन का पलटवार - रूस की तेल रिफाइनरी पर हमला
यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रूस के सारातोव क्षेत्र में स्थित एक तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया। यह हमला रात में किया गया, जिससे रूसी आपूर्ति श्रृंखला को नुकसान पहुंचा।
रूसी ग्लाइड बमों के खिलाफ यूक्रेन के पास कोई उपाय नहीं
जानकारों के अनुसार, रूसी ग्लाइड बमों को लड़ाकू विमानों से ऊंचाई पर गिराया जाता है, जिससे इनसे बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। यूक्रेन के पास इस तकनीक से निपटने के लिए कोई प्रभावी रक्षा प्रणाली नहीं है।
जेलेंस्की ने कहा, "जब तक रूस को बड़ा आर्थिक नुकसान नहीं होगा, तब तक वह युद्ध समाप्ति की दिशा में कोई कदम नहीं उठाएगा।"