img

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के नेता उग्रसेन सिंह ने केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकारों पर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों और नौजवानो का शोषण तथा दमन करने का आरोप लगाया है। पूर्व प्रत्याशी एवं सपा नेता उग्रसेन सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों  महाविद्यालयों और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में बेतेहसा फीस वृद्धि, छात्र संघ की बहाली, छात्रवृत्ति, पेपर लीक तथा आरक्षण सहित अन्य मुद्दो को लेकर पीडीए समाज के छात्रों एवं नौजवानो को निर्णायक संघर्ष करना होगा।

सपा नेता उग्रसेन सिंह बुधवार को शोहरतगढ़ शिवपति डिग्री कालेज मे 'छात्र-नौजवान पीडीए जारूकता कार्यक्रम' को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में निर्णायक संघर्ष के लिए संकल्प पत्र एवं पर्चा वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा परीक्षा शुल्क के नाम पर दो बार फीस ली जा रही हैं, जो सरासर ग़लत और अन्याय है। उन्होंने कहा कि मनमानी फीस वृद्धि छात्रों के लिए चिंता का विषय है। मुफ्त शिक्षा सरकार का दायित्व एवं जनता का अधिकार है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से यश शुक्ला, रमेश यादव, अखिलेश यादव, शिवम दुबे, कुमारी सोनी आशीष यादव, पूजा, मीना देवी, नाज खान, अंकिता यादव, यस्मीन, परवीन, दीपाकर सिंह, सुदीप सिंह, गुड्डू सिंह फहीमुद्दीन खान एवं छात्रसभा समेत सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थिति रहे। 

--Advertisement--