emergency landing: शुक्रवार रात नई दिल्ली से सऊदी अरब जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में आपात लैंडिंग हुई। मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। सुबह विमान ने सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी।
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही विमान के एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. ऑक्सीजन देने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। यात्री की हालत गंभीर देख विमान के पायलट ने कराची में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया. इसके बाद कराची में एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोल ने मानवता के नाते भारतीय विमान को उतरने की इजाजत दे दी. इस समय हवाई अड्डे पर चिकित्सा सुविधा के लिए कर्मचारियों ने विमान के उतरते ही बीमार यात्री का इलाज शुरू कर दिया। बीमार पड़ने वाले यात्री की उम्र 55 वर्ष थी।
फ्लाइट ने 13 दिसंबर की रात 9.15 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी. विमान रात करीब 11 बजे कराची में उतरा. 3 घंटे बाद करीब 1.55 बजे यह विमान कराची से वापस दिल्ली आया. पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 55 वर्षीय पुरुष यात्री पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. शख्स की हालत देखकर इंडिगो फ्लाइट के स्टाफ ने यात्री को ऑक्सीजन दी लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ बल्कि और खराब हो गई. मानवीय आधार पर फैसला लेते हुए पायलट ने कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने के बाद विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।
पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की मेडिकल टीम तुरंत विमान में चढ़ी और यात्री को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की, जिससे उसकी हालत स्थिर हो गई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बीमार यात्री को दवाइयां भी दी गई हैं. स्थिति स्थिर होने के बाद विमान ने कराची से उड़ान भरी और सऊदी जाने के बजाय दिल्ली लौट आया.
--Advertisement--