पटना से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक निजी बैंक के ब्रांच हेड पर अपनी ही महिला सहकर्मी के साथ ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म करने की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता उसी बैंक में कार्यरत है। उसने श्रीकृष्णापुरी (एसकेपुरी) थाने में इस घिनौनी घटना की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि बैंक के ब्रांच हेड की पहचान रजनीश श्रीवास्तव के रूप में हुई है। उसने उसे बैंक कार्य से संबंधित जानकारी देने के बहाने अपने हॉस्टल में बुलाया था। शिकायत में ये भी कहा गया है कि जब महिला बैंककर्मी हॉस्टल के कमरे में पहुंची, तो ब्रांच हेड नशे की हालत में धुत था। आरोप है कि इसी दौरान उसने पीड़िता के साथ जोर-जबरदस्ती का प्रयास किया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में रजनीश श्रीवास्तव के एक दोस्त दिव्यांशु को भी इस कथित अपराध में शामिल बताया है। पीड़िता के अनुसार, जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुई, दिव्यांशु ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया था, जिससे वह अंदर फंस गई। जब पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया, तब जाकर कमरे का गेट खोला गया।
श्रीकृष्णापुरी थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने आरोपी ब्रांच हेड रजनीश श्रीवास्तव और उसके दोस्त दिव्यांशु के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।
_17950010_100x75.png)
_552135763_100x75.png)
_1054507306_100x75.png)
_316096633_100x75.png)
_1006617077_100x75.png)