img

राजस्थान में लोकसभा इलेक्शन को लेकर पीएम मोदी दो अप्रैल को आ रहे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 31 मार्च और एक अप्रैल का राजस्थान दौरा तय हुआ है। कांग्रेस चीफ खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का पहले ही अप्रैल की 6 तारीख को जयपुर दौरा शेड्यूल हो चुका है।

पीएम मोदी की दो तारीख को राजस्थान में पहली सभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हो सकती है। रैली कोटपूतली में कराने को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी प्रकार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा भी संडे व मंडे का बना है। उनका दौरा पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मीटिंग को लेकर बताया जा रहा है। जिसमें वे चुनाव तैयारी को लेकर बातचीत करेंगे।

जयपुर में पांच लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटियों की मीटिंग करेंगे। इन कोर कमेटियों में नागौर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, और करौली लोकसभा क्षेत्र शामिल है। तत्पश्चात, शाह सीकर में रोड शो करेंगे । कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है। सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर पीएम की राजस्थान में ये पहली रैली होगी।

बता दें कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी चौथी बार राजस्थान आ रहे हैं। वे साल की शुरुआत में ही पांच से सात जनवरी तक जयपुर में आयोजित हुई डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे। दूसरी मर्तबा 25 जनवरी को फिर जयपुर आए थे।

--Advertisement--