2023 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से मात देकर इस विश्व कप को अपने नाम कर लिया। भारत ने सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
टीम इंडिया के विजयरथ पर ऑस्ट्रेलिया ने वहीं विराम लगा दिया। वहीं शिकस्त के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। सभी भारतवासियों को ये समझ नहीं आ रहा कि भारत ये मैच कैसे हार गया।
वहीं हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को लगा कि ये हार भारत को अतिआत्मविश्वास की वजह से मिली है। जिसको लेकर उनकी एक तीखी टिप्पणी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। भारत की पारी के दौरान अफरीदी पाकिस्तान के चैनल समा टीवी पर लाइव थे।
कठिन हालातों में रोहित ब्रिगेड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया गया। भारतीय टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चार रन पर खो दिया जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के विरूद्ध अपनी विस्फोटक बैटिंग जारी रखी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद अफरीदी का एक बयान सामने आया।
उन्होंने कहा, जब आप खेल जारी रखते हैं तो अति आत्मविश्वास भी ज्यादा हो जाता है तो वह चीज आपको मारवाही देती है।
--Advertisement--