img

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान काफी चर्चा में रहती हैं। जल्द ही वह जोया अख्तर की आशिक़ में नजर आएंगी। जिसमें उनके अलावा खुशी कपूर और साथ ही अगस्त्य नंदा भी मुख्य भूमिका अदा करेंगे। सुहाना खान यूं तो एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं लेकिन उन्होंने खेती किसानी की ओर रुख करना भी शुरू कर दिया है। आईये जानते हैं आखिर माजरा क्या है।

दरअसल, शाहरुख खान ने अलीबाग के थाल गांव में खेत खरीदा है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है। इतना ही नहीं सुहाना खान ने रजिस्ट्रेशन के कागजों में खुद को किसान बताया है। सुहाना खान के इस कदम ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है कि वो आखिर करना क्या चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना खान ने 1 जून को वन प्वाइंट फाइव एकड़ जमीन खरीदी थी।

जमीन की जो ट्रांजेक्शन और रजिस्ट्रेशन भी 1 जून को हुई थी। बताया जा रहा है कि इस जमीन की कुल कीमत ₹12.91 करोड़ में लगाई गई है। 1.5 एकड़ जमीन में दो हज़ार 218 स्क्वेयर फीट पर निर्माण कार्य भी हुआ है। शाहरुख खान की बेटी ने जमीन खरीदते वक्त ₹77,46,000 स्टांप ड्यूटी के तौर पर तीन बहनों अंजली, रेखा और साथी प्रिया खोट को दिया है, जिन्हें ये जमीन विरासत में अपने मां बाप से मिली थी।

बता दें कि जमीन को देजा फाम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दर्ज कराया गया है। बता दें कि सुहाना खान द्वारा खेत खरीदने से पहले शाहरुख खान ने भी अलीबाग में आलीशान बंगला बनाया हुआ है। किंग खान का अलीबाग में समुद्र किनारे बंगला है, जिसमें स्विमिंग पूल और हैलीपैड भी बना हुआ है। ऐसे में अपना 52वां जन्मदिन भी अलीबाग में ही मनाया था। 

--Advertisement--