img

IPL 2025 का आठवां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए एक ऐसा बुरा सपना बन गया, जिसे देखकर फैंस के साथ-साथ खुद महेंद्र सिंह धोनी भी हैरान रह गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इस मुकाबले में सीएसके के खिलाड़ियों ने ऐसी गलती की, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। महज चार रनों के अंतर में रजत पाटीदार के तीन कैच छोड़ दिए गए। जी हां, तीन कैच! और तीसरा मौका भी ऐसा था कि लगा मानो चेन्नई की टीम के हाथों में गड्ढे हो।

क्रिकेट में कैच छूटना कोई नई बात नहीं, मगर एक ही बल्लेबाज को चार बार जीवनदान देना? ये तो वाकई हद हो गई। आइए, आपको बताते हैं कि कैसे सीएसके के 10 करोड़ रुपये के सितारों ने रजत पाटीदार को न सिर्फ बचाया बल्कि आरसीबी को जीत की राह पर ला खड़ा किया।

ये सिलसिला शुरू हुआ बारहवें ओवर से। रवींद्र जडेजा की गेंद पर रजत पाटीदार ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला। गेंद हवा में थी, कैच इतना आसान कि कोई नौसिखिया भी लपक ले। मगर दीपक हुड्डा ने इसे छोड़ दिया। फैंस अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाए थे कि 13वें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर दूसरा मौका आया। इस बार राहुल त्रिपाठी ने कैच टपकाया। मगर असली खेल तो तब हुआ जब उसी ओवर में तीसरा कैच छूटा—खलील अहमद ने शॉर्ट थर्ड मैन पर मौका गंवा दिया। ऐसा लगा जैसे सीएसके के खिलाड़ी आपस में प्रतियोगिता कर रहे हों कि कौन सबसे बड़ी गलती कर सकता है।

बता दें कि टीम ने तीनों खिलाड़ियों को दस करोड़ रुपए खर्च करके अपने खेमे में शामिल किया था।
 

--Advertisement--