_154004197.png)
Up Kiran, Digital Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के केस में उनसे लंबी पूछताछ की है। यह मामला उनके पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा से जुड़ा है।
ईओडब्ल्यू ने शिल्पा से उनके घर पर करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। जांच अधिकारी उनकी ऐड कंपनी से जुड़ी फाइनेंशियल डिटेल्स खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिल्पा ने कई जरूरी दस्तावेज भी अधिकारियों को सौंपे हैं, जिन्हें अब गहराई से जांचा जाएगा।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा और राज की विदेश यात्रा पर लगाई रोक
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने थाईलैंड के फुकेत में छुट्टी मनाने की इजाज़त मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने साफ मना कर दिया। दंपति ने EOW द्वारा जारी लुकआउट नोटिस को हटाने की मांग की थी, पर सरकारी वकील ने बताया कि दोनों पर गंभीर आर्थिक अपराध दर्ज हैं। इसलिए कोर्ट ने विदेश जाने की परमिशन नहीं दी।
राज कुंद्रा और शिल्पा ने अपनी दलील में कहा कि ये मामला काफी पुराना है और वो जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। हालांकि अदालत इस दावे से सहमत नहीं हुई।
क्या है 60.4 करोड़ की ठगी का पूरा मामला?
मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मिलकर उनसे 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। यह रकम लोटस कैपिटल फाइनेंस सर्विसेज नाम की एनबीएफसी कंपनी से दी गई थी।
कोठारी के मुताबिक, कुंद्रा और शेट्टी के साथ उनकी जान-पहचान राजेश आर्य नाम के एक व्यक्ति के जरिए हुई थी। उन्होंने यह पैसा Best Deal TV Private Ltd नाम की कंपनी में निवेश के तौर पर दिया, लेकिन बाद में यह रकम कथित तौर पर निजी इस्तेमाल में लाई गई।
यह कंपनी अब बंद हो चुकी है, और पूरा मामला 2015 से 2023 के बीच के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शनों से जुड़ा है। दावा है कि टैक्स से बचने के लिए इसे लोन नहीं, निवेश दिखाया गया था।