
up news: हापुड़ जिले के पिलखुवा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पचास वर्षीय महिला ने अपने 17वें बच्चे को एंबुलेंस में जन्म दिया। महिला के पहले से 16 बच्चे हैं और यह उसकी 17वीं संतान है।
गुड़िया नाम की महिला को गुरुवार शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जब वह अपने घर पिलखुवा के बजरंगपुरी मोहल्ले से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों ने गुड़िया को लेकर मेरठ के लिए यात्रा शुरू की, लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा और तेज हो गई।
इस दौरान एंबुलेंस में तैनात ईएमटी कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया। एंबुलेंस में लगे प्रसव किट का इस्तेमाल करके महिला ने करीब साढ़े सात बजे अपनी 17वीं संतान, एक बेटी को जन्म दिया।
गुड़िया के लिए ये प्रसव एक अत्यधिक तनावपूर्ण अनुभव रहा होगा, क्योंकि रास्ते में जब प्रसव पीड़ा तेज हुई तो वो एंबुलेंस में ही लेटी हुई थीं। हालात इतने बिगड़े थे कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसव हो गया। इस स्थिति में एंबुलेंस कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उनके सही वक्त पर किए गए प्रयासों ने महिला और बच्चे दोनों की जान बचाई।
प्रसव के बाद महिला और बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ घोषित किया। महिला के साथ इस दौरान उसका 22 वर्षीय बेटा भी था, जो इस पूरी घटना का साक्षी बना।
--Advertisement--