img

पहले मौत के घाट उतारा। फिर कटर से टुकड़े टुकड़े कर काट डाला। श्रद्धा और आफताब की लव स्टोरी का द एंड श्रद्धा के 35 टुकड़ों पर जाकर खत्म हुआ था। कुछ ऐसा ही मुंबई की सरस्वती वैद्य के साथ हुआ जिसे उसके लिव इन पार्टनर ने ऐसी मौत दे दी जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।

मीरा रोड के दीप सोसाइटी में जहां से बदबू आने के बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने जब तफ्तीश की तो कातिल की दरिंदगी देखकर पुलिस और पड़ोसियों के होश फाख्ता हो गए।

पुलिस के अनुसार 56 साल का मनोज साहनी और 36 साल की सरस्वती बैद्य लिव इन में रह रहे थे। इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मनोज साहनी ने सरस्वती की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं कत्ल के सुराग को मिटाने के लिए हत्यारे ने कटर से शव के कई टुकड़े कर दिए। फ्लैट से बदबू आने का इंफॉर्मेशन मिला था।

मौके पर पुलिस नाके पर पहुंचा तो वहां पर एक डेडबॉडी मिली। फिलहाल पुलिस कत्ल से पहले और बाद की कड़ियों को जोड़ रही। लेकिन अब तक की जांच में जो सामने आ रहा है उसके मुताबिक दरिंदगी की हद पार करने वाले कातिल मनोज साहनी ने घटना वाली साजिश को इसलिए अंजाम दिया ताकि वह शव को ठिकाने लगा सके। पुलिस को शक है कि हत्या दो या फिर तीन दिन पहले की गई हो। पुलिस जांच कर रही है।

--Advertisement--