
Up Kiran, Digital Desk: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी संभालते ही शुभमन गिल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसे कोई भी कप्तान याद नहीं रखना चाहेगा. टेस्ट कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में गिल टॉस हार गए और इसी के साथ उन्होंने टॉस हारने का एक नया भारतीय रिकॉर्ड बना दिया है.
टॉस हारने में कपिल देव को पीछे छोड़ा
यह लगातार 10वां अंतरराष्ट्रीय मैच है, जिसमें शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर टॉáस गंवाया है. इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम था, जो भारतीय कप्तान के रूप में लगातार 9 बार टॉस हारे थे. गिल ने अब उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.
गिल का यह खराब टॉस का सिलसिला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज से शुरू हुआ था और श्रीलंका दौरे पर भी जारी रहा. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले ही मैच में सिक्का उनके पक्ष में नहीं गिरा, और वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
कप्तानी सफल, पर टॉस में किस्मत खराब
दिलचस्प बात यह है कि भले ही गिल टॉस के मामले में unlucky रहे हों, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका, दोनों ही दौरों पर भारत ने उनकी कप्तानी में सीरीज जीती थी. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उतरने से पहले होने वाली 'टॉस की बाजी' में उनकी किस्मत लगातार उनसे रूठी हुई है.
अहमदाबाद में भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल चाहेंगे कि मैदान पर उनका प्रदर्शन इतना शानदार हो कि यह अनचाहा रिकॉर्ड किसी को याद न रहे.