img

पंजाब में अवैध खनन के मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है. सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से होशियारपुर के गांव मेहरा में हो रहे अवैध खनन से जुड़े 4 वीडियो शेयर किए हैं।

सिद्धू द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन जगहों की लोकेशन और समय लिखा हुआ है। साथ ही वीडियो बनाने वाले शख्स ने वहां की पूरी स्थिति का भी जिक्र किया. ऐसे में उन्होंने सरकार से लेकर पुलिस तक सभी को घेरा है।

इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम भगवंत मान से सवाल किया है कि ये चोर तंत्र है या लोकतंत्र. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ''प्रतिबंधित वन भूमि में अवैध खनन...आप का लालच प्रशासन के सभी मानकों से आगे है...पीएलपीए. अधिनियम 1900 की धारा 4 व 5 के तहत मेहरा गांव में वन भूमि पर ऐसे क्रशर चल रहे हैं. किसी भी व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं है..चोर तंत्र या लोकतंत्र।”

नवजोत सिंह सिद्धू बीते काफी दिनों से अवैध खनन का मुद्दा प्रमुखता से उठा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने रोपड़ में हो रहे अवैध खनन मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में याचिका दायर की है. वहीं अब सिद्धू हर दिन किसी न किसी जिले में हो रहे अवैध खनन का मुद्दा उठा रहे हैं।

--Advertisement--