लखनऊ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में कई सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया और साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी बांटे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने जनपद के सलोन कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में जो काम 50 वर्षों में नहीं हुआ, वह मैंने पांच वर्ष में कर दिखाया है। मृति ईरानी ने कहा कि जब संसद व सरकार में समन्वय होता है, तभी क्षेत्र का विकास होता है।
रायबरेली में गांधी परिवार पाए बरसते हुए मृति ईरानी ने कहा कि अब क्षेत्र में सड़कें चलने लायक बनीं हैं, जबकि पहले सड़कें चलने लायक नहीं थी। मृति ईरानी ने बताया कि एक लाख 30 हजार 225 महिलाओं ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए संसद में 35 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमे मौका मिला तो हमने विधान सभा, लोकसभा और भारत सरकार के बीच में समन्वय स्थापित करके क्षेत्र में वर्षों से लंबित कार्यों को पूर्ण कराया।
इस दौरान मृति ईरानी पूरी तरह चुनावी मोड़ में नजर आई और मंच से फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगवाया। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया। इसके अलावा उन्होंने 26 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण और 101 कन्याओं को कन्या सुमंगला योजना के तहत खुलवाए गए खातों की पास बुक दिया। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र पांडेय ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन चंद्रशेखर रस्तोगी समेत विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद थे।
--Advertisement--