img

Uttarakhand News: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम रास्ते पर ऋषिकेश में बाईपास का निर्माण करने की इजाजत हाई पॉवर कमेटी ने दी है। साथ ही कुमाऊं मंडल के टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पर चंपावत बाईपास के लिए भी स्टेयरिंग कमेटी ने हरी झंडी दिखा दी है।

इन बाईपासों के निर्माण से सामान्य वाहनों की आवाजाही में सुधार होगा और सेना को भी सीमांत क्षेत्रों में तेजी से मूवमेंट करने में मदद मिलेगी।

इन योजनाओं के तहत, ऋषिकेश से ढालवाला तक 17 किमी लंबा बाईपास और टनकपुर से पिथौरागढ़ तक एक और बाईपास निर्मित होगा। ये बाईपास सीमांत क्षेत्रों के वाहनों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे और सुरक्षा बलों को भी अपनी कार्रवाई में सहायता मिलेगी।

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ से टनकपुर तक रास्ते का कार्यभार एनएच के पास है। पिथौरागढ़ से लिपुलेख और जौलिकांग तक मार्ग बनाने कार्य बीआरओ कर रहा है। ये पूरा क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अहम है। 

--Advertisement--