img

2023 विश्वकप में श्रीलंका की टीम के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है। चार मुकाबले खेले हैं। एक जीत दर्ज कर तीन में हार का सामना करना पड़ा है और प्रदर्शन तो खराब है ही किंतु, क्रिकेटरों की जो इंजरी है, वो उन्हें बहुत ज्यादा परेशान कर रही है। पहले कप्तान शनाका पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं और अब खबर आ रही है टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी शोल्डर इंजरी यानी कंधे की इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में उनको चोट लगी थी।

हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हाथ की हाथ पर मथीशा पथिराना के जो रिप्लेसमेंट है उनका भी अनाउंसमेंट कर दिया है तो एंजेलो मैथ्यूज जो श्रीलंका के पूर्व कप्तान है, वह राणा की जगह लेंगे।

बता दें कि श्रीलंका के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। दरअसल, एशिया कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चमीरा इंजर्ड हो गए थे और थरंगा पूरे टूर्नामेंट के लिए बाहर हो गए थे, जो इस टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं। इसके बाद खिलाड़ी आ जाते हैं वर्ल्ड कप खेलने के लिए। फिर शनाका का पता चलता है कि शनाका जो कप्तान है, श्रीलंका टीम के नियमित कप्तान है। वह बाहर हो जाते हैं। उनकी जगह करुण लेते हैं तो कुल मिलाकर इस टीम में भी कुछ ठीक चल नहीं रहा है।

--Advertisement--