टीम इंडिया की एशिया कप 2023 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 2 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था, मगर ये मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया था। इसके बाद भारत का मुकाबला नेपाल से हुआ था जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। भारत ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था। मगर इस मैच में भारत की फील्डिंग बहुत बेकार रही थी और इस मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर चिंता भी जताई थी।
ये मैच 4 सितंबर को खेला गया मगर इस मैच में रोहित ने जो कहा था उसका असर टीम इंडिया पर हुआ और टीम इंडिया बदल गई। श्रीलंका के विरूद्ध मंगलवार को खेले गए मैच में देखने को मिला। कोलंबो में निरंतर तीन दिन खेलने के बाद भी मीडिया ने अपना पूरा दमखम दिखाया और मुश्किल हालातों में जीत हासिल की। रविवार और सोमवार को पाकिस्तान के विरूद्ध 228 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद मंगलवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को चुनौती दी और चुनौती को पार किया।
श्रीलंका के स्पिन अटैक के सामने सिर्फ 213 रन बनाकर भी टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बना ली। अब 17 सितंबर को कोलंबो के ही आर। प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम खिताब जीतने के लिए उतरेगी। सुपर 4 में चार टीमें है जिसमें टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। वो श्रीलंका की हार के साथ ही बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया है।
जानें किस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट
अब सिर्फ पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला है और इसका फैसला गुरुवार यानी 14 सितंबर को देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज में एक एक मैच जीते हैं जिसमें उन्हें दो दो प्वाइंट्स मिले हैं। दोनों ही एक एक मैच हार चुके हैं और अपने आखिरी मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगे।
भारत की जीत से फाइनल का समीकरण बेहद आसान हो गया है। जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंचेगी और भारत ने श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान को लाइफलाइन दे दी है। अगर श्रीलंकाई टीम भारत को हरा देता है और फिर भारत बांग्लादेश को हरा देता है तो पाकिस्तान की राह कठिन हो जाती। क्योंकि सुपर फोर में सबसे खराब होने की वजह से फाइनल में पहुंचने के लिए उसे श्रीलंका को बहुत बड़े अंतर से हराने की जरूरत पड़ती।
अब उसे सिर्फ श्रीलंका पर जीत दर्ज करनी है, फिर चाहे जो भी हो। हालांकि कोलंबो का मौसम ऐसा है कि बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ सकती है। बारिश हुई और मैच नहीं तो फिर मुकाबला रद्द माना जाएगा और दोनों टीमों को एक एक प्वाइंट्स मिलेगें यानि बराबरी का फैसला होगा। नेट रनरेट के आधार पर और भारत से हार के बावजूद श्रीलंका इस रेस में पाकिस्तान से काफी आगे है।
--Advertisement--