Up kiran,Digital Desk : उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक अंदाज में दोहराया है। राज्य सरकार किसी भी स्तर पर अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी चाहे कितना भी बड़ा पद धारक क्यों न हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वर्दी खरीद घोटाले में DIG का निलंबन
हाल ही में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया में टेंडर अनियमितताओं की रिपोर्ट शासन तक पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री ने निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए। इस मामले की जांच के लिए संयुक्त जांच समिति का गठन किया गया है।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। दोषी चाहे किसी भी पद पर हो या उसका प्रभाव कितना भी बड़ा हो, उसके खिलाफ कार्रवाई निर्णायक और पारदर्शी होगी। प्रशासनिक प्रणाली में जवाबदेही सुनिश्चित करने और जनविश्वास मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई
धामी सरकार के तीन वर्षों में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई केवल छोटे कर्मचारियों तक सीमित नहीं रही है। उच्च पदों पर बैठे अधिकारी भी जांच और दंड की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
हरिद्वार भूमि प्रकरण,
भर्ती धांधली,
वन विभाग,
उद्यान विभाग,
परिवहन विभाग,
स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन,
कर विभाग
जैसे 12 से अधिक मामलों में कई वरिष्ठ अधिकारियों पर निलंबन, गिरफ्तारी और विजिलेंस जांच की गई है। पहले जिन नामों पर सवाल उठाने में लोग हिचकते थे, अब वे भी कानून के दायरे में लाए जा रहे हैं।
सीएम धामी के नेतृत्व में प्रशासनिक व्यवस्था में जवाबदेही तय की जा रही है और यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है।
_1657339646_100x75.png)
_1870294651_100x75.png)
_1769954426_100x75.png)
_800626388_100x75.png)
_1968562770_100x75.png)