चारधाम यात्रा मार्ग पर सौ से अधिक होटल और रेस्टोरेंट को बिना पंजीकरण के संचालन करने पर पीसीबी की तरफ से नोटिस मिला है। इनमें से 20 को सील करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि बाकी को एनओसी लेने के निर्देश दिए गए हैं।
इल्जाम है कि वर्तमान में मोटे मुनाफे के लालच में होटल, ढाबे और खाने-पीने की दुकानें मानकों को नजरअंदाज करते हुए बे-तरतीब ढंग से खोली जा रही हैं। होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट संचालक सीजन के दौरान करीब छह महीने में ही साल भर की कमाई कर लेते हैं वो भी सरकार द्वारा बनाए गए कानून को दरकिनार करके।
आरोप है कि वे पीसीबी के निर्देशों का पालन भी नहीं करते, जिसमें एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य दिशा-निर्देश शामिल हैं, क्योंकि सीजन खत्म होते ही उनका कारोबार ठप हो जाता है। हालांकि, पीसीबी ने अब ऐसे सौ से ज्यादा होटलों को नोटिस जारी किए हैं।
एनओसी न मिलने पर उद्योगों, होटलों या अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पचास लाख तक के जुर्माने सहित अन्य दंड का खतरा मंडरा रहा है। इन जिलों में बड़ी संख्या में होमस्टे बिना एनओसी के चल रहे हैं, जहां जल और वायु अधिनियमों के उल्लंघन की खबरें आ रही हैं।
--Advertisement--