img

Up kiran,Digital Desk : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शिव राजकुमार के जीवन का सबसे कठिन दौर अब पर्दे पर दिखने जा रहा है। कैंसर से जूझने और फिर उससे बाहर निकलने की उनकी जर्नी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘सर्वाइवर’ का टीजर आज जारी कर दिया गया। इस डॉक्यूमेंट्री की घोषणा बीते साल की गई थी, जिसका उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

टीजर में दिखी संघर्ष और हौसले की झलक
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज किए गए टीजर में शिव राजकुमार के कैंसर से संघर्ष और इलाज के दौरान के भावनात्मक पलों को दिखाया गया है। टीजर में उनके डॉक्टरों में से एक की आवाज सुनाई देती है, जो बताते हैं कि शिवन्ना मानसिक रूप से बेहद मजबूत हैं, लेकिन साथ ही दिल से बहुत भावुक इंसान भी हैं। खुद शिव राजकुमार टीजर में यह कहते नजर आते हैं कि इस कठिन समय में उनके अभिमानी देवरू यानी प्रशंसकों और परिवार ने उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ा।

इलाज के डरावने दौर की झलक
टीजर के आखिरी हिस्से में अभिनेता के कैंसर ट्रीटमेंट के उस भयावह दौर की ओर इशारा किया गया है, जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था। हालांकि, मेकर्स ने अभी डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है।

सोशल मीडिया पर शिव राजकुमार का भावुक संदेश
टीजर को शिव राजकुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार जताया, जिन्होंने मुश्किल समय में उनके लिए दुआएं कीं। कैप्शन में उन्होंने कन्नड़ भाषा में लिखा कि जाते वक्त वे सभी की शुभकामनाएं साथ लेकर गए, इलाज के दौरान उनकी प्रार्थनाओं को महसूस किया और लौटने के बाद उनकी खुशी में शामिल हुए। अब वे इस पूरी जंग की कहानी सबके साथ साझा करना चाहते हैं, एक सर्वाइवर के रूप में।

2024 में सामने आई थी कैंसर की खबर
गौरतलब है कि साल 2024 में शिव राजकुमार को कैंसर होने की खबर से उनके प्रशंसक गहरे सदमे में आ गए थे। बाद में अभिनेता ने खुद बताया था कि उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया और उनकी सर्जरी सफल रही। कुछ समय बाद शिव राजकुमार और उनके परिवार ने इस निजी संघर्ष को सार्वजनिक करने का फैसला किया, जिसके बाद उनकी पत्नी गीता शिवराजकुमार ने डॉक्यूमेंट्री ‘सर्वाइवर’ की घोषणा की।

पत्नी गीता ने संभाली निर्माण की जिम्मेदारी
गीता पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस डॉक्यूमेंट्री का लेखन और निर्देशन प्रदीप शास्त्री ने किया है, जबकि संगीत पीके अश्विन ने दिया है। ‘सर्वाइवर’ न सिर्फ शिव राजकुमार की जंग की कहानी है, बल्कि यह उम्मीद, हिम्मत और जज्बे का संदेश भी देती है।