Up Kiran, Digital Desk: क्रिकेट के दीवानों के शहर इंदौर के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की चमचमाती ट्रॉफी अपने देशव्यापी दौरे के तहत इंदौर पहुंची। इस खूबसूरत ट्रॉफी को शहर के प्रतिष्ठित होल्कर स्टेडियम में प्रदर्शित किया गया, जहां क्रिकेट प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों ने इसका दीदार किया।
होल्कर स्टेडियम में बिखरी चमक
आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महिला विश्व कप ट्रॉफी के इस टूर का मकसद देश में टूर्नामेंट के लिए उत्साह बढ़ाना और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में जब यह ट्रॉफी इंदौर के होल्कर स्टेडियम पहुंची, तो वहां का माहौल देखने लायक था। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अधिकारियों और उभरते हुए युवा क्रिकेटरों की मौजूदगी में ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
इस मौके पर युवा महिला क्रिकेटरों का जोश देखते ही बन रहा था। उन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि इस प्रतिष्ठित ताज को करीब से देखकर प्रेरणा भी ली। यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा पल था, जब क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक की ट्रॉफी उनकी आंखों के सामने थी।
भारत में होगा 2025 का महाकुंभ
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में होने वाला है। यह 12वां संस्करण होगा और भारत चौथी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। ट्रॉफी का यह देशव्यापी दौरा लोगों को महिला क्रिकेट से जोड़ने और आगामी विश्व कप के लिए माहौल तैयार करने की एक शानदार पहल है। इंदौर से पहले यह ट्रॉफी देश के कई अन्य शहरों का सफर भी तय कर चुकी है।
_2047130855_100x75.jpg)
 (1)_698599446_100x75.jpg)


