img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक तरफ गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं बेलघाट इलाके के एक सरकारी विद्यालय में तैनात शिक्षक ने इस पवित्र रिश्ते पर कालिख पोत दी है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब अभिभावकों के मन में गहरा डर और व्यवस्था के प्रति भारी गुस्सा देखा जा रहा है।

मासूमों का शोषण और डराने का खेल

यह पूरा मामला बेलघाट कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय का है। जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय शिक्षक नवल किशोर कक्षा 4 और 5 की छात्राओं को अपना निशाना बनाता था। पीड़ित बच्चियों ने हिम्मत जुटाकर बताया कि वह होमवर्क चेक करने के बहाने उन्हें अपने पास बुलाता था। इसके बाद वह अपने मोबाइल फोन पर गंदी फिल्में दिखाकर उनके साथ गलत हरकतें करता था। हद तो तब हो गई जब विरोध करने पर वह नन्हीं छात्राओं को पीटता और डराता भी था। डर के साये में जी रही बच्चियों ने जब अपने परिवार को आपबीती सुनाई तो इस दरिंदगी का खुलासा हुआ।

कानून का शिकंजा और पुराना रिकॉर्ड

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षक को दबोच लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी ऐसी अनैतिक गतिविधियों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।