img

नीट व जी के एंट्रेंस एग्जाम पास करना सरल नहीं है। इसके लिए छात्र को अक्सर कोचिंग में मोटी फीस देनी पड़ती है। हालांकि, कई दफा छात्र पैसों की किल्लत के चलते कोचिंग क्लास में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। तो वहीं, बिहार में इसी परेशानी को समझते हुए राज्य सरकार की तरफ से जी व नीट की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करेगी। इसके सरकार टीचरों की भर्ती कर रही है।  

जानकारी के अनुसार, जी व नीट एग्जाम की निःशुल्क तैयारी कराने के लिए योग्य लोगों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक और कैंडिडेट्स 29 तारीख तक इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.coaching.biharboardonline.com/TeacherForm पर जाकर आवेदन फॉर्म फिर करना होगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो कैंडिडेट्स बीएसईबी की निःशुल्क कोचिंग प्रोगाम के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं, उन्हें सरकारी स्कूल में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय में टीचर होने के अलावा उनके पास इसके पहले प्रमुख कोचिंग संस्थान में न्यूनतम 1 वर्ष का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। शिक्षक बिहार के एक या ज्यादा शहरों में पढ़ाने का ऑप्शन चुन सकते हैं।