टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य वनडे सीरीज जारी है। सीरीज से दो मैच हो चुके हैं जिसमें भारत को जीत मिली है। अब एक औपचारिक मुकाबला यानी तीसरा मैच बचा है। शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम के कुछ बड़े क्रिकेटरों ने रेस्ट लिया था मगर तीसरे वनडे में वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से टीम उतरेगी।
हालांकि तीसरे ओडीआई से पहले भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है और ये झटका विश्व कप के लिहाज से भी टीम इंडिया की परेशानियां बढ़ा सकता है। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल होने वाले तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल के बाएं पैर में स्पिन था और अब इस इंजरी के चलते वनडे में नहीं खेल पाएंगे।
अक्षर पटेल की ये इंजरी कितनी सीरियस है ये अपने आप में देखने वाली बात रहेगी। अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है और ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध हुए दोनों मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
दूसरे मुकाबले की खास पर बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने सात ओवरों में 41 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए थे। ऐसे में घोषित हुई वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में स्पिनर की कमी साफतौर पर झलक रही थी। अगर अश्विन को टीम में शामिल किया जाता है तो वर्ल्ड कप में अश्विन टीम इंडिया के लिए अपने तजुर्बे के साथ में अहम योगदान दे सकते हैं।
--Advertisement--