img

Up Kiran , Digital Desk: बदरीनाथ यात्रा मार्ग का अहम पड़ाव पीपलकोटी सोमवार की शाम उस वक्त सहम गया जब अचानक एक नाले में उफान आ गया और तेज बहाव में कई गाड़ियां बहने लगीं। घटना करीब शाम 4:20 बजे की है। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई मगर मलबे में फंसी गाड़ियों की तस्वीरें दहशत फैलाने के लिए काफी थीं।

बताया जा रहा है कि ऊपरी इलाकों में हो रही लगातार तेज बारिश की वजह से नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। मटमैले पानी और मलबे का दृश्य देख स्थानीय लोग डर गए—क्योंकि उन्हें 13 अगस्त 2023 की वो घटना याद आ गई जब इसी जगह इसी नाले ने भारी तबाही मचाई थी।

चमोली पुलिस और प्रशासन ने दी जानकारी

चमोली पुलिस कंट्रोल रूम ने जानकारी दी कि हालात फिलहाल सामान्य हैं और किसी सड़क को बंद नहीं किया गया है। मलबा आने से कुछ वाहनों को नुकसान जरूर पहुंचा मगर उन्हें स्थानीय प्रशासन और लोगों की मदद से निकाल लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक पागलनाला में थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ था मगर अब स्थिति काबू में है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी देर रात तक एक-तरफा यातायात के लिए खोल दिया गया। ट्रैफिक को रूक-रूककर आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि जाम की स्थिति न बने।

डीएम चमोली ने कहा कि पीपलकोटी में फंसे वाहनों को निकाल लिया गया है यात्रा अब सामान्य है। पागलनाला में मलबा आने के कारण थोड़ी देर ट्रैफिक रुका जिसे अब कार्यदायी संस्था ने साफ करवा दिया है।

 

--Advertisement--