img

Baba Siddique Case: पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने अमित हीराम सिंह कुमार (29) को हरियाणा से अरेस्ट किया है। पुणे से तीन और अरेस्ट किए गए हैं। ऐसे में इस मामले में अरेस्ट आरोपियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

अरेस्ट आरोपियों की पहचान रूपेश मोहोल (22), करण साल्वे (19) और शिवम कोहाड़ (20) के रूप में हुई है। जांच से पता चला है कि जून में जब आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर हरियाणा की कैथल जेल से रिहा हुआ तो अमित ने उसके लिए सारी व्यवस्थाएं कीं।

आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि अख्तर ने कैथल में ही सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के बाद शुभम लोनकर को पैसे भेजे थे। अमित शराब का ठेका चलाता था। अख्तर जेल से छूट गये। कैथल गए। यहां अमित ने अपने रहने से लेकर सारी व्यवस्थाएं कीं।

चलते समय अमित अख्तर के साथ था। अमित के खाते में करीब ढाई लाख आये। उसने आठ गुना पैसा निकालकर अख्तर को दे दिया। इसके बाद अख्तर ने ये पैसे शुभम लोनकर को भेज दिए। जांच में पता चला कि यह रकम शुभम ने शूटरों को मुहैया कराई थी।

--Advertisement--