प्रभास और कृति सेनन चर्चित मूवी आदिपुरुष में डायलॉग्स को लेकर कई राज्यों में विवाद छिड़ा है। सीएम बघेल ने भी मूवी में पात्रों के चित्रण और डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई है। राज्य में मूवी को बैन करने की अटकले भी तेज हो गई हैं
सीएम बघेल ने कहा, मूवी में बजरंग बली से बजरंग दल वाले शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी छवि बिगाड़ने का कार्य हो रहा है। पहले राम जी और हनुमान जी का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता था। ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी। मगर इस मूवी में राम को युद्धक राम और बजरंगबली को एंग्री बर्ड के तौर पर पेश किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सीएम का कहना है कि आदिपुरुष में संवाद और भाषा अमर्यादित है। तुलसी रामायण में राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है, और मर्यादित शब्दों का चयन किया गया है। मगर आदिपुरुष में हनुमान जी के पात्र का डायलॉग बेहद ही निम्न स्तर का है।
--Advertisement--