
राजधानी एक्सप्रेस जैसी हाई-सिक्योरिटी ट्रेन में फलों के नाम पर अवैध सामान की तस्करी की जा रही थी। घटना शुक्रवार रात की है जब सियालदह से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में धनबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने संदिग्ध डिब्बों की जांच की।
आरपीएफ को सूचना मिली थी कि ट्रेन के बीच वाले कोच के पास कुछ संदिग्ध पैकेट रखे गए हैं जिन्हें फल के नाम पर भेजा जा रहा है। जब पैकेट खोले गए, तो सुरक्षा कर्मी हैरान रह गए। उनमें फल नहीं बल्कि महंगी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं और संदिग्ध केमिकल बरामद किए गए।
क्या मिला डिब्बों में?
डिब्बों से निकले:
आयातित मोबाइल फोन
नकली दवाएं
केमिकल से भरी सील पैक बोतलें
संदिग्ध कागजात
इन सामानों की कोई वैध रसीद या स्वीकृति पत्र नहीं मिला। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो राजधानी जैसी वीआईपी ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहा है।
आरपीएफ का बयान:
धनबाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने बताया, "हमें एक इनपुट मिला था कि ट्रेन में फलों के नाम पर कुछ संदिग्ध सामान ले जाया जा रहा है। जांच में यह इनपुट सही साबित हुआ। हमने सामान को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।"
अगला कदम क्या?
रेलवे ने यह मामला अब स्थानीय पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया है। सभी जब्त सामान की जांच के लिए लैब भेजा गया है, ताकि यह साफ हो सके कि इनमें नशीले पदार्थ या विस्फोटक तो नहीं।
--Advertisement--