img

उत्तराखंड में सरकारी चिकित्सालयों को दी जाने वाली स्वच्छता को लेकर रैंकिंग के चलते कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय पहुंची। टीम ने जांच के दौरान हॉस्पिटल में कमियां पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सुधार किए जाने के लिए हिदायत दी।

भारत में स्वच्छता अभियान मिशन के अंतर्गत कायाकल्प दल सभी सरकारी अस्पतालों की जांच कर रहे हैं। इसके चलते दो सदस्यीय टीम डॉ. प्रियांशी व संदीप उनियाल ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचकर हॉस्पटिल में ओपीडी, डायनिंग रूम, इमरजेंसी सेवाओं समेत सभी विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को भोजन कक्ष में भी कई अनियमितताएं मिलीं। इसके साथ साथ कई जगहों पर ईको फ्रेंडली मानक भी पूरे नहीं पाए गए, जिस पर कायाकल्प की टीम ने अस्पताल के सीएमएस डॉ. पीके चंदोला को सुधार करने की सलाह दी.

जांचकर्ताओं ने बताया कि वह अपनी जांच रिपोर्ट राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक को सौंपेंगे। तत्पश्चात, आगामी मार्च महीने में इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। रैंक के आधार पर प्रथम आने वाले हॉस्पिटल को 50 लाख और दूसरा स्थान पाने वाले को 25 लाख रुपए का पुरष्कार भेंट किया जाएगा। इसके साथ साथ सांत्वना पुरस्कार के रूप में साढ़े पांच लाख की धनराशि दी जाएगी।
 

--Advertisement--