img

uttarakhand news: उत्तराखंड पुलिस की पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) में कार्यरत एक सिपाही और जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र के शख्स पर किशोरी से रेप केस में टिहरी पुलिस ने पीएसी के जवान की गिरफ्तारी को लेकर सरकारी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है।

दूसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए छापे मारी की जा रही है। पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा।

कैंपटी थाना क्षेत्र में युवती ने 13 सितंबर को दर्ज रिपोर्ट में इल्जाम लगाया था कि उसकी जनवरी 2024 में मरोड़ गांव निवासी शेखऱ (प्रतीकात्मक नाम) नौटियाल के साथ सगाई हुई थी। जबकि वह क्षेत्र के ही निवासी शिवम से उसकी दोस्ती थी।

सगाई के बाद शेखऱ (प्रतीकात्मक नाम) ने उसके साथ कई बार रेप किया। मगर जब शेखऱ (प्रतीकात्मक नाम) को शिवम के बारे में पता चला तो उसने उससे रिश्ता तोड़ दिया था। तहरीर में पीड़िता में आरोपियों के काम को लेकर कुछ नहीं बताया है।

बताया कि तबीयत खराब रहने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने पर पता चला कि वह 5 माह की गर्भवती है। 13 सितंबर को ज्यादा तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे राजधानी दून के एक अस्पताल ले गए। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

16 सितंबर को बच्चे की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों पर केस किया गया है। बताया फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कईं टीमें कार्य कर रहीं हैं।

--Advertisement--