सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कहने को तो अंग्रेज जमाने की तहसील है। अब सारंगढ़ के साथ बिलाईगढ़ का नाम जिले में जुड़ चुका है। मगर बिलाईगढ़ की सड़क को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि बिलाईगढ़ जिला या तहसील भी होगा। क्षेत्र के लोगो के लिए जो सबसे बड़ी समस्या है वह उबड़ खाबड़, जगह जगह गड्ढे वाला सड़क दुबारी मोड़ से लेकर गोपी एवं आत्मानंद स्कूल मार्ग बेहद ही खराब है।
बीजेपी और कांग्रेस ने इस क्षेत्र में विकास का वादा कर क्षेत्रवासियों के साथ धोखा किया और क्षेत्र की जनता ने बारी बारी से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी को जिता जिताकर विधायक बनाए पर बिलाईगढ़ की सड़क कभी ना बन सकी और क्षेत्र के लोगो को अहसास होने लगा है कि उनके साथ हर बार धोखा होता आ रहा है।
विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार बिलाईगढ़ क्षेत्र के लोगो के मन में कुछ अलग विचार चल रही है। इस बार लोग तीसरी पार्टी की ओर देख रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे है बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा चली है। इस बार एक ऐसा माहौल बन रहा है जो बीजेपी कांग्रेस को जबरजस्त झटका देने वाली है। लोगों के मन में इस बार बसपा के श्याम टंडन को लेकर सकारात्मक विचार बन रहा है।
--Advertisement--