img

Up kiran,Digital Desk : दोस्तों, 'बिग बॉस 19' का फिनाले अब बस दरवाजे पर दस्तक दे ही रहा है। मुश्किल से दो हफ्ते बचे हैं, लेकिन शो में ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कल 'वीकेंड का वार' में हमने देखा कि कैसे मजबूत दावेदार मानी जा रहीं कुनिका सदानंद का सफर ऐन मौके पर खत्म हो गया। उनका एलिमिनेशन फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था।

लेकिन असली खेल तो एलिमिनेशन के बाद शुरू हुआ। नए हफ्ते की शुरुआत हुई और सिर पर तलवार लटक गई 'नॉमिनेशन' की। इस बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के साथ एक ऐसा माइंड गेम खेला है कि अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है।

बंद कमरे में बदला 'बिग बॉस' ने गेम

हमेशा की तरह घरवालों ने अपनी-अपनी गणित बिठा रखी थी कि किसको सेफ करना है और किसे निशाने पर लेना है। लेकिन बिग बॉस ने सारा गणित बिगाड़ दिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो, नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए सभी को एक-एक करके कन्फेशन रूम (Confession Room) में बुलाया गया। वहां बिग बॉस ने एक खुली छूट दे दी। उन्होंने कहा- आप जितने चाहें, उतने सदस्यों को नॉमिनेट कर सकते हैं। एक को करना है तो एक को करो, और सबको करना है तो सबको कर दो।

अब जरा सोचिए, जब फिनाले इतना करीब हो और बदला लेने की ऐसी छूट मिले, तो घरवाले कहां चूकने वाले थे? नतीजा यह निकला कि आपसी रंजिश में पूरा का पूरा घर ही नॉमिनेट हो गया। यानी अब दर्शक ही तय करेंगे कि आखिरी हफ्तों में किसका पत्ता साफ होगा।

ये हैं 'टॉप 8' खिलाड़ी

कुनिका के जाने के बाद अब शो को अपने अंतिम 8 योद्धा मिल चुके हैं, जिनके बीच अब 'करो या मरो' की स्थिति है। नॉमिनेशन की इस आग में अब ये नाम झुलस रहे हैं:

  1. तान्या मित्तल
  2. गौरव खन्ना
  3. अमाल मलिक
  4. अशनूर कौर
  5. प्रणित मोरे
  6. शहबाज
  7. फरहाना भट्ट
  8. मालती

आने वाला हफ्ता काफी भारी पड़ने वाला है, क्योंकि गलती किसी की भी हो, खतरा अब सब पर बराबर है। देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे फाइनल में पहुंचाती है।