img

वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और इंडियन टीम पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुकी। ऑस्ट्रेलिया ने बना ली है तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन। ऐसा हुआ कैसे? ऐसा हुआ इंडियन टीम की 2 बड़ी गलतियों की वजह से।

सबसे पहली गलती ये रही कि आप ने इतने बड़े मुकाबले में टॉस जीता। टॉस के बॉस बने लेकिन आपने थोड़े से ओवर कास्ट कंडीशंस को और थोड़ी सी पिच पर घास को देखते ही गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया। यानी कि आप टॉस जीतने के बाद ही डर गए। आपको यह डर लग गया कि ओवर का कंडीशंस है। पिच पर घास है।

हमारे बल्लेबाज बैटिंग नहीं कर पाएंगे। हमें काम करते चार तेज गेंदबाजों को खिलाते हैं और ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने के लिए बुलाते हैं और हमारे चार तेज गेंदबाज पहले सेशन में उनके पांच आउट कर देंगे। लेकिन जब सामने बड़ी टीम होती है ना तो ऐसा होता नहीं है। पहले सेशन में आपको सिर्फ मिले दो विकेट। दूसरा विकेट पहले सेशन के एकदम एंड में जाकर मिला। तो पहली गलती यही थी कि टॉस जीतना और उसके बाद गेंदबाजी करना।

दूसरी मिस्टेक जाने

दूसरी बड़ी गलती आर अश्विन को इतने बड़े मुकाबले में नहीं खिलाना। वो आर अश्विन जो नंबर वन गेंदबाज हैं। टेस्ट मैच में आपने अश्विन को बाहर बिठा दिया। उनसे पानी पिलवाया लेकिन उनको मैच नहीं खिलाया। आप सब जानते हैं कि अश्विन कितने बड़े गेंदबाज हैं। जडेजा से बेहतर गेंदबाज सब जानते हैं और वो भी तब जब ऑस्ट्रेलिया की टीम में 4 से 5 बल्लेबाज लेफ्ट हैंडर हैं। और हम सब जानते हैं कि जब एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज की गेंदबाजी करता है और सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज हों तो उनको खेलने में दिक्कत आती। लेकिन इंडियन टीम डरकर चल रही है। भाई पूरी तरह से डरकर चल रही है। मानकर चल रही है ओवर का कंडीशन का ग्रास होगी। हम कुछ नहीं कर पाएंगे। हम एक्स्ट्रा सीमर और ऐड कर लेते हैं तो यह दूसरी सबसे बड़ी गलती थी। 

--Advertisement--