Up Kiran, Digital Desk: जब पूरी दुनिया पेट्रोल और कोयले जैसे प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन का विकल्प तलाश रही है, तब भारत पवन ऊर्जा यानी हवा से बिजली बनाने के मामले में एक ग्लोबल पावरहाउस बनकर उभर रहा है. भारत आज दुनिया का चौथा सबसे बड़ा पवन ऊर्जा उत्पादक देश है. इस बड़ी कामयाबी के पीछे कुछ ऐसी कंपनियों का हाथ है, जो देश के कोने-कोने में विशाल पवन चक्कियां लगाकर भारत के भविष्य को रोशन कर रही हैं.
आइए जानते हैं उन 4 सबसे बड़ी कंपनियों के बारे में, जो इस हरित क्रांति की अगुवाई कर रही हैं.
1. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)जब भी भारत में पवन ऊर्जा की बात होती है, तो सबसे पहला नाम सुजलॉन का ही आता है. यह सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी पवन ऊर्जा कंपनियों में से एक है. ‘आत्मनिर्भर भारत’ का असली उदाहरण पेश करते हुए, सुजलॉन ने देश में ही पवन चक्कियों की टेक्नोलॉजी को विकसित किया और आज 17 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है. मुश्किल दौर से गुजरने के बावजूद, यह कंपनी आज भी भारत के पवन ऊर्जा बाजार की एक बड़ी खिलाड़ी है.
2. रिन्यू पावर (ReNew Power)रिन्यू पावर भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर का एक और बड़ा नाम है. यह कंपनी सिर्फ पवन ऊर्जा ही नहीं, बल्कि सोलर एनर्जी में भी काम करती है. देश भर में फैले अपने विशाल विंड फार्म्स के साथ, रिन्यू पावर भारत के ‘ग्रीन एनर्जी’ के सपने को पूरा करने में एक अहम भूमिका निभा रही है. उनकी ताकत पवन और सौर ऊर्जा को मिलाकर 24 घंटे बिजली देने की क्षमता में है.
3. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd)अडानी ग्रुप की यह कंपनी बहुत ही कम समय में भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर छा गई है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर कंपनी तो है ही, साथ ही पवन ऊर्जा में भी तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है. अपने विशाल प्रोजेक्ट्स और आक्रामक रणनीति के साथ, अडानी ग्रीन एनर्जी 2030 तक 45 गीगावाट ग्रीन एनर्जी बनाने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, जो भारत के भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा कदम है.
4. आईनॉक्स विंड (Inox Wind)आईनॉक्स विंड भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जो पवन चक्की बनाने से लेकर उसे लगाने और चलाने तक का सारा काम खुद करती है. यह कंपनी अत्याधुनिक और बड़ी पवन चक्कियां बनाने के लिए जानी जाती है. ‘मेक इन इंडिया’ पर फोकस करते हुए, आईनॉक्स विंड ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के मामले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और लगातार देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अपना योगदान दे रही है.
ये कंपनियां सिर्फ बिजली नहीं बना रहीं, बल्कि ये भारत के लिए एक ऐसा भविष्य तैयार कर रही हैं जो साफ-सुथरा, आत्मनिर्भर और टिकाऊ होगा.
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)