img

Punjab News: केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू बीते कल को जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे। बैठक में शामिल होने से पहले बिट्टू ने कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंजा कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा जीत लिया है, अब पंजाब में बीजेपी लाने की तैयारी हो रही है. 2027 के चुनाव में पंजाब में हर हाल में भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि पंजाब की जनता अकाली और आप सरकार को आजमा चुकी है।

किसानों पर कसा तंज

बिट्टू ने टिकरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों पर भी निशाना साधा. बिट्टू ने कहा कि किसान बॉर्डर पर बैठे हैं और एक भी वोट नहीं डालेंगे. इसके बावजूद जनता ने अन्य पार्टियों को नकार कर एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया और केंद्र में सरकार बनाई। बिट्टू ने कहा कि ये सभी किसान नेता पंजाब को बर्बाद करने में लगे हुए हैं।

मंडियों में पड़े किसानों के धान के बारे में बिट्टू ने कहा कि धान काफी वक्त से मंडियों में पड़ा हुआ है. ऐसे में किसान नेताओं को अपनी मंडियों में आकर धान ले जाना चाहिए. अब किसान मुख्यमंत्री के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? किसानों को धान खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए हमें सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा. किसान नेता और प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार किसानों का दर्द नहीं समझ रही है।

--Advertisement--