img

धर्म डेस्क। संसार का हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे। इसके लिए वह परिश्रम भी करता यही। लेकिन कई बार कठिन परिश्रम के बाद भी व्‍यक्ति धन नहीं कमा पाता है। ऐसे में व्यक्ति ज्‍योतिष व अचूक टोटके का उपाय अपनाता है। लाल किताब में धन प्राप्ति के कई अचूक उपाय बताये गए हैं। इन उपायों को करने से घर में नकारात्मक दोष दूर हो जाते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है।  

लाल किताब के अनुसार धन प्राप्ति के लिए दालचीनी का टोटका बेहद कारगर है। इस टोटके को करने के लिए अगरबत्ती को जलाकर उसे दालचीनी के पाउडर पर से सात बार उबारें। इसके बाद दालचीनी पाउडर को अपने पर्स और तिजोरी में छिड़कें। शेष पाउडर को घर के मंदिर में रखें। इस टोटके को सप्ताह में दो बार करने से चमत्कारिक लाभ होता है।

इसी तरह धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर झाड़ू दान करना चाहिए। इसके बाद मंदिर में बैठकर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। अंत में कन्‍याओं को खीर का प्रसाद बांटें। ऐसा करने से जल्द ही माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धनवर्षा करेंगी और परिवार में खुशहाली आएगी।

घर में धनागमन के लिए सूखे धनिया का टोटका बेहद महत्वपूर्ण है। जानकारों के अनुसार शुक्ल पक्ष के मंगलवार को एक मिट्टी के बर्तन में साबुत सूखा धनिया और 21 रुपए के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डालकर इन्‍हें मिलाकर थोड़ा सा पानी डाल दें। इसके बाद इस बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और रोज इसे पानी दें। जब धनिया उग आए तो उसका इस्तेमाल करें। सिक्‍कों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें। इस सहज उपाय से जल्द ही धनागमन शुरू हो जाएगा।

तुलसी की पूजा करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। हर शुक्रवार को स्‍नान कर, साफ कपड़े पहनें और फिर तुलसी की पूजा करें। तुलसी माता को कच्‍चा दूध मिश्रित जल अर्पित करें। इसके बाद माता तुलसी से अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रार्थना करें। मां लक्ष्मी जल्द ही आपकी प्रार्थना स्वीकार करेंगी। 
 

--Advertisement--